बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - goverment hospital

परिजनों का आरोप है कि जब घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था तब वह जीवित था. लेकिन अस्पताल की लापरवाही से उसकी जान चली गई. परिजनों ने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है.

मृतक

By

Published : Jun 22, 2019, 12:10 AM IST

भोजपुर: जिले का सदर अस्पताल लगातार अपनी व्यवस्थाओं और कर्मियों की लापरवाही से मौत की वजह बनता जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक घायल अस्पताल में इलाज के लिए आया था. लेकिन अस्पताल की लापरवाही के कारण उसकी जान चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.

पूरा मामला
दरअसल, हेमंतपुर के निवासी चंदन कुमार की बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में घायल हो गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि जब घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था तब वह जीवित था. लेकिन अस्पताल की लापरवाही से उसकी जान चली गई. परिजनों ने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है.

युवक की मौत के अस्पताल में हंगामा

आरोप निराधार- अस्पतील अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक कृपा शंकर चौबे ने इन आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि जब युवक को अस्पताल लाया गया था. तब वह मृत अवस्था में था. परिजनों ने बिना देखे हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि बहुत समझाने के बाद लोगों को शांत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details