आरा:बिहार के भोजपुर में अपराध (Crime In Bhojpur) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने एक बाद फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आरा में हथियारबंद अपराधियों ने एक इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की ये घटना गुरूवार सुबह की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO : देखिए किस तरह पटना में BJP के पूर्व विधायक के भाइयों को भून डाला गया
इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है की मृतक सलिल प्रसून जैन रोज की तरह आज सुबह जेल मोड़ पर प्रज्ञा ट्रेडर्स नामक अपनी दुकान खोल कर दुकान में बैठे थे. इसी दौरान बाइक से आए तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें ताबड़तोड़ 4 गोलियां मार दी. जिससे वह जख्मी हो गए. आसपास मौजूद लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
जमीन विवाद में हत्या की आशंका: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में व्यवसायी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों की माने तो हत्या के पीछे शहर के महाजन टोली 2 में मौजूद जैन मंदिर की जमीन का विवाद है. जिसपर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने का मृतक सलिल प्रसून जैन पुरजोर विरोध कर रहे थे.
"गोली की आवाज सुनकर वह जैसे ही दुकान पर गए तो देखें कि उनका भाई गोली लगने के बाद लहूलुहान होकर जमीन पर पड़े हुए थे. उन्हें जख्मी अवस्था में वह अस्पताल लेकर आए लेकिन, तब तक उनकी मौत हो गई थी. गोली किसने और क्यों मारी है. यह पता नहीं चल पाया है."-संगम प्रसून जैन, मृतक का छोटा भाई
"पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों से बातचीत की गई है. उसके आधार पर घटना की जांच की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -संजय सिंह, पुलिस कप्तान, भोजपुर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP