बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: खून से खत लिखकर राहुल गांधी से इस्तीफा नहीं देने की अपील - resigns letter

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से इस्तीफा नहीं देने के लिए खून से पत्र लिखा है. कार्यकर्ताओं ने इस पत्र में खून से लिखकर उनसे आग्रह किया है.

भागलपुर

By

Published : Jun 27, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 10:14 PM IST

भागलपुर: जिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देने के लिए खून से पत्र लिखा है. इस पत्र में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए आग्रह किया है. जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख खान ने कहा कि राहुल गांधी ही हमारे हृदय सम्राट हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद शाहरुख खान का बयान

जिला के दीपनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने खून से पत्र लिखा है. इसमें राहुल गांधी से कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया गया है. यह पत्र कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने अपने खून से लिखा है. राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी.

'राहुल गांधी हमारे हृदय सम्राट हैं'
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला युवा अध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख खान ने कहा कि हमलोग अपने खून से खत लिख कर उनको इस्तीफा नहीं देने का आग्रह कर रहे हैं. राहुल गांधी हमारे हृदय सम्राट और युवा सम्राट हैं. उनकी देश को अभी काफी जरूरत है. इसलिए इस्तीफा नहीं देने के लिए हमलोग आग्रह पत्र लिख रहे हैं.

Last Updated : Jun 27, 2019, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details