भोजपुरः जिला पुलिस ने पुलिस सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित रक्तदान शिविर में भोजपुर पुलिस की टीम ने जोश और जज्बे के साथ भाग लिया. शिविर में पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी सुशील कुमार भी रक्तदान करने पहुंचे. उन्होंने रक्तदान को जनसेवा का अच्छा माध्यम बताया.
पुलिस सप्ताह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन, SP ने किया रक्तदान - Appeal to donate blood
पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आम जनता और पुलिस के बीच मैत्री संबंध को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए गए. इसी के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.
रक्तदान करने की अपील
इस अवसर पर एसपी सुशील कुमार ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा के साथ पुलिस सामाजिक दायित्व का भी काम करती है. जिनकी प्रतिपूर्ति के लिए जवान हमेशा तत्पर रहते हैं. वहीं, उन्होंने इच्छुक आम नागरिकों से शिविर में रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जिंदगी संवर जाती है.
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बता दें कि पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आम जनता और पुलिस के बीच मैत्री संबंध को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए गए. इसी के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.