भोजपुर:बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले के गीधा ओपी क्षेत्र में डायवर्सन पार कर रहे दो बाइक सवार युवक गंगा नदी (Ganga River) में गिरकर डूब गये. इस घटना में एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा लापता हो गया. ग्रामीणों ने एक युवक का शव नदी से निकाल लिया. जबकि दूसरा युवक 12 घण्टे बाद भी लापता है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बीरमपुर निवासी राजाराम शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार शर्मा के रुप में की गयी है.
ये भी पढ़ें:भागलपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौत, नहाने के दौरान हादसा
वहीं नदी में लापता युवक का नाम मुन्ना राम है जो भोपतपुर गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के आगे निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर पूल के समीप ये हादसा हुआ. डाइवर्जन के पहले ही पूल बना रही कम्पनी ने बोर्ड लगा चुका है की ये आम रास्ता नहीं है. उसके बावजूद लोग जान जोखिम में डाल कर उस निर्माणाधीन सड़क को पार करते है. जिसके चलते हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती थी और एक बड़ी घटना हो गई.
घटना के पांच घण्टे बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी मे नीचे लोहे का सरिया है और जगह संकीर्ण होने के वजह से एसडीआरएफ की टीम ने शव खोजने से मना कर दिया और वापस चला गया. जिसे लेकर परिजन आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने आरा-पटना नेशनल हाइवे 30 को रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास सड़क जाम कर दिया. जो देर शाम छह बजे तक जारी था.
बाद में घटना स्थल पर बीडीओ विजय कुमार मिश्र, सीओ इंदु भूषण श्रीवास्तव, गीधा ओपी इंचार्ज पूनम कुमारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण एक ना सुने जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को वापस आना पड़ा.
देर शाम तक दूसरे युवक को एसडीआरएफ खोजबीन करती रही लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है. वहीं मृत युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें:पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, 3 लापता.. एक बच्ची का शव बरामद