बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहीद छोटू लाल यादव का शव पहुंचा आरा, बोले पिता- दूसरे बेटे को भी भेजेंगे सेवा के लिए

पुलवामा में आतंकवादियों को ढेर करने वाला सपूत छोटे लाल उर्फ छोटू गोलीबारी में शहीद हो गया. शहीद के पिता दीनानाथ ने बताया कि उसके शहादत पर हमें गर्व है. मैं अपने दूसरे बेटे को भी देश की सेवा के लिए भेजने को तैयार हूं.

शहीद का पिता

By

Published : Jun 20, 2019, 8:54 AM IST

भोजपुर:शहादत की बात हो और उसमें भोजपुर का नाम नहीं लिया जाय तो कुछ अजीब जरूर लगता है. क्योंकि भोजपुर ऐसे सपूतों की भूमि है. जो देश की रक्षा के लिए बलिदान दे देना अपना मान समझता है. भोजपुर के एक और लाल ने अपने प्राण न्योछावर कर न सिर्फ अपने माता-पिता, भोजपुर बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. दरअसल पुलवामा में आतंकवादियों को ढेर करने वाला सपूत छोटे लाल उर्फ छोटू गोलीबारी में शहीद हो गया.

जानकारी देता शहीद का भाई

शहीद छोटे लाल भोजपुर का शव आरा पहुंच चुका है. गांव में सैकड़ों लोग शव का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि किसी बड़े नेता के नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश भी है. शहीद छोटू लाल बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया पंचायत के मठिया गांव निवासी दीनानाथ यादव के पुत्र थे. ऐसे सपूत पर हर माता-पिता अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है. इनके शहादत की खबर मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया. खबर मिलने के बाद इनके घर पर गांव के लोगों और रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया.

दूसरे बेटे को भी देश सेवा के लिए भेजने को तैयार हूं- शहीद का पिता

शहीद छोटे लाल के पिता दीनानाथ ने बताया कि उसके शहादत पर हमें गर्व है. मैं अपने दूसरे बेटे को भी देश की सेवा के लिए भेजने को तैयार हूं. वहीं, उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार से आग्रह है कि हमलोगों के बूढ़ापे के लिए कुछ सहारा दिया जाय क्योंकि वह घर का अकेला कमाने वाला था. शहीद के भाई गणेश कुमार ने कहा कि छोटे लाल के शहीद होने की खबर उसके वरीय अधिकारी ने फोन कर दी. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में उसका भाई शहीद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details