बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: 50 हजार का इनामी कुख्यात नईम मियां ने किया सरेंडर - Crime news

एसपी ने बताया कि नईम का विस्तृत गैंग था, जिसमें उसका भाई कुख्यात चांद मियां, कचहरी बम कांड मास्टरमाइंड लम्बू शर्मा जैसे नाम शामिल हैं.

नईम मियां और पुलिस

By

Published : Jul 1, 2019, 10:36 PM IST

भोजपुर: जिले का कुख्यात शूटर और 50 हजार का इनामी नईम मियां उर्फ नईम मिस्त्री ने सोमवार को भोजपुर एसपी सुशील कुमार के समक्ष सरेंडर कर दिया है. नईम पर हत्या, रंगदारी समेत बिहार एवं बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पुलिसिया दबाव की वजह से नईम ने सरेंडर किया है.

जानकारी देते एसपी


बता दें कि 2 वर्ष पूर्व 2 जुलाई को शहर के चर्चित कृष्णा सिंह हत्याकांड के बाद नईम का नाम सुर्खियों में आया था. इसके बाद 4 मई 2018 को स्टेशन परिसर में दोहरा हत्या कांड में भी उसका नाम था. इस तरह के कई और मामले हैं, जिसमें वह फरार चल रहा था. नईम पर 50 हजार का इनाम घोषित था.

एसपी ने दी जानकारी
सोमवार को अचानक एसपी सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया के समक्ष नईम को पेश किया. एसपी ने बताया कि पुलिस दबिश की वजह से नईम ने सरेंडर किया. एसपी ने बताया कि नईम का विस्तृत गैंग था, जिसमें उसका भाई कुख्यात चांद मियां, कचहरी बम कांड मास्टरमाइंड लम्बू शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि विशेष जानकारी के लिए पुलिस नईम से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details