भोजपुर: आरा फैमिली कोर्ट (Ara Civil Court) में तलाक की अर्जी मामले में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) की पेशी होनी थी लेकिन दोनों भी कोर्ट नहीं पहुंचे. पवन सिंह के वकील ने कहा कि पवन सिंह की कोर्ट में आज कोई जरूरत नहीं थी. वहीं ज्योति सिंह के अधिवक्ता ने ज्योति की तबीयत खराब होने की बात कही.
पढ़ें- Pawan Singh Divorce: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आरा कोर्ट से निकले, तलाक से जुड़े मामले में हुई पेशी
कोर्ट में पेश नहीं हुए पवन सिंह: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए और ना ही उनकी पत्नी ज्योति सिंह ही कोर्ट में उपस्थित हुईं. जिससे इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं दोनों लोगों की गैर मौजूदगी में उनके अधिवक्ताओं ने अगल-अलग कारणों का हवाला देकर कोर्ट में पुनः अगली तारीख मुकर्रर करने के लिए आवेदन दिया. जिस पर फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश विचार कर पेशी के लिए अगली तारीख तय करेंगे.
बोले पवन सिंह के वकील- 'दोनों की विचारधारा है अलग' :बहरहाल तलाक और पेशी के इस मामले में जब हमारे ईटीवी भारत संवाददाता ने भोजपुरी अभिनेता पवन के अधिवक्ता सुदामा सिंह से बातचीत की तो उन्होने कहा कि आज पवन सिंह कोर्ट में पेश नहीं होंगे. इस मामले में कोर्ट में बहस हुई है. माननीय न्यायाधीश ने कहा है कि आप इंट्रीम का जवाब दे दीजिए. अधिवक्ता ने कहा कि साक्ष्य के आधार पर न्यायालय निर्णय लेगा. पवन सिंह ज्योति सिंह को रखने के लिए तैयार नहीं हैं. दोनों की विचारधारा में अलग है.
"आज पवन सिंह नहीं आएंगे उनकी कोई जरूरत नहीं है. पवन सिंह का पक्ष हमने रखा. न्यायाधीश महोदय ने इंट्रीम पिटीशन का जवाब देने का निर्देश दिया है. ज्योति सिंह के अधिवक्ता को डब्ल्यू एस देने का निर्देश दिया गया है. केस की अग्रतर सुनवाई आगे अगली तिथि को होगी. हमने तलाक मांगा है."- सुदामा सिंह, पवन सिंह के अधिवक्ता
ज्योति सिंह के अधिवक्ता ने कही ये बात: वहीं गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के अधिवक्ता विष्णुधर पांडेय से जब पूरे मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि ज्योति सिंह का तबीयत खराब है. इस वजह से वो कोर्ट में पेश नहीं हो पाईं. रिकॉन्सिलिएशन मैटर के लिए आज पेशी होने वाली थी लेकिन दोनों लोग पेश नहीं हो पाए हैं.
"माननीय न्यायालय को दोनों ओर से लिखित आवेदन देकर तलाक मामले में अगली तारीख तय करने की अर्जी दी गई है. हम लोग तलाक नहीं लेना चाहते हैं. ज्योति सिंह पवन सिंह के साथ ही रहना चाहती है. अगर वो साथ नहीं रखेंगे तो उन्हें तीन लाख रूपये का मासिक गुजारा भत्ता के तौर पर मांग की गई है. जिस पर न्यायालय विचार कर आगे का अपना फैसला सुनाएगी."-विष्णुधर पांडेय,ज्योति सिंह के अधिवक्ता
कोर्ट परिसर में भीड़: इस दौरान सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के कोर्ट में पेशी होने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी काफी सख्त नजर आ रहा था. कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस बल के द्वारा कोर्ट के अंदर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही थी. जबकि गायक पवन सिंह और ज्योति सिंह के कोर्ट में पेशी होने की जानकारी जैसे ही उनके चाहने वालों को मिली तो उनकी भी काफी संख्या में भीड़ कोर्ट परिसर में जुट गई और उनकी आने का इंतजार किया जाने लगा.
2018 में हुई थी पवन-ज्योति की शादी:बता दें कि पहली पत्नी के सुसाइड के बाद पवन सिंह ज्योति सिंह साल 2018 में शादी की थी. पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम नीलम था. शादी के 6 महीने बाद ही नीलम ने सुसाइड कर लिया था. कहा जाता है कि वह अकेलेपन से जूझ रही थीं क्योंकि पवन सिंह अपनी शूटिंग में बिजी रहते थे.इसके बाद पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी की. दूसरी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं. दूसरी पत्नी ज्योति सिंह लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. शादी के बाद ज्योति और पवन की बहुत कम या ना के बराबर तस्वीरें ही सामने आईं और अब दूसरी पत्नी से भी तलाक की नौबत आ गई है.
पढ़ें- Pawan Singh Divorce: पवन सिंह लेंगे तलाक, पत्नी का आरोप- 2 बार कराया अबॉर्शन