बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज - पीएमसीएच

दवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास कार और ऑटो की टक्कर में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बक्सर के नदाव गांव निवासी गोपाल चौहान उर्फ टुनटुन चौहान की स्थिति ज्यादा गंभीर थी.

injured youth died
घायल युवक की मौत

By

Published : Jan 29, 2021, 9:58 PM IST

भोजपुर: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई है. गुरुवार को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास कार और ऑटो की टक्कर में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

बक्सर के नदाव गांव निवासी गोपाल चौहान उर्फ टुनटुन चौहान की स्थिति ज्यादा गंभीर थी. उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. पीएमसीएच में सुचारू रूप से इलाज नहीं होने की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. गुरुवार शाम को उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-भोजपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत कई घायल

परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को आरा सदर अस्पताल लेकर आए. मृतक के परिजनों ने उदवंतनगर थाना पर आरोप लगाया है कि जिस कार से ऑटो में टक्कर मारी गई थी उसका ड्राइवर शराब के नशे धुत्त था. इसके बावजूद कार के ड्राइवर को छोड़ दिया गया. वहीं, पीएमसीएच पर भी आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि वहां मरीज की कोई अहमियत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details