भोजपुर: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई है. गुरुवार को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास कार और ऑटो की टक्कर में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
बक्सर के नदाव गांव निवासी गोपाल चौहान उर्फ टुनटुन चौहान की स्थिति ज्यादा गंभीर थी. उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. पीएमसीएच में सुचारू रूप से इलाज नहीं होने की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. गुरुवार शाम को उसकी मौत हो गई.