बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सली हमले में भोजपुर का लाल गोवर्धन शहीद, गांव में पसरा मातम - naxal attack

गांव में जैसे ही शहादत की सूचना मिली चारो ओर मातम छा गया. आज 11:00 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद शहीद को सलामी दी जाएगी. जिसके बाद पार्थिव शरीर को भोजपुर के लिए रवाना होगा.

रोते बिलखते परिजन और इनसेट में शहीद जवान

By

Published : Jun 15, 2019, 10:07 AM IST

भोजपुर: झारखंड में नक्सली हमले में भोजपुर का एक लाल शहीद हो गया. दरअसल शुक्रवार को झारखंड के सरायकेला खसरा जिले के तिरुलडीह थाना इलाके के कुकुडू में नक्सली हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें एक भोजपुर का जवान भी शामिल है.

शहीद जवान गोवर्धन पासवान मुफस्सिल थाना इलाके के धोबहा ओपी क्षेत्र के बागी पाकड़ का रहने वाला था. गांव में जैसे ही शहादत की सूचना मिली चारो ओर मातम छा गया. गोवर्धन पासवान 1998 में कोडरमा में बिहार पुलिस में पदस्थापित हुए थे. इनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी थी.

शहीद जवान की फाइल फोटो

ग्रामीणों में आक्रोश
वहीं ग्रामीणों में इस बात का आक्रोश है, कि अब तक 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी इनके परिजनों की सुध लेने नहीं पहुंचा. परिजनों के मुताबिक 11:00 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद सलामी दी जाएगी. जिसके बाद पार्थिव शरीर को भोजपुर के लिए रवाना किया जाएगा.

शहीद की बहन

क्या है पूरी घटना
बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिले स्थित तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकुडू में माओवादियों ने विधि व्यवस्था की पड़ताल करने पहुंचे पांच पुलिसकर्मियों को बंदूक और चाकू के बल पर अगवा कर लिया. फिर सबकी गोली मार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे यह घटना हुई. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों की बंदूक लूटी और प. बंगाल की ओर भाग गए.

गांव में पसरा मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details