बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पर बिहार में बवाल, भड़के कांग्रेसियों ने PM और CM योगी का फूंका पुतला

नरसंहार का दंश झेल रहे गरीब आदिवासियों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने पर पीएम और योगी का विरोध शुरू हो गया है. भोजपुर में कांग्रेस नेताओं ने पुतला फूंक कर नाराजगी जाहिर की है.

पीएम और सीएम का विरोध

By

Published : Jul 20, 2019, 8:55 AM IST

भोजपुर:सोनभद्र में नरसंहार पीड़ितों से मिलने से पहले ही जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. गांधी को अरेस्ट कर गेस्ट हाउस में रखने पर बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी का विरोध करते हुए पुतला फूंका है.

पीएम मोदी और यूपी सीएम का विरोध करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

सियासत में इंट्री करते ही कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी यूपी में निष्क्रिय हो चुकी पार्टी को संजीवीनी देने में जुटी हुई हैं. यूपी में विपक्ष के रूप में सपा और बसपा के खालीपन को प्रियंका भरने में जुटी हैं. प्रियंका गांधी सड़कों पर संघर्ष करना शुरू कर दी है. सोनभद्र में प्रियंका गांधी नरसंहार पीड़ितों से मिलने जा रही थी. जहांं पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद यूपी और देश की सियासत में उफान आ गया. इसका असर बिहार में भी देखने को मिला है.

विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

भोजपुर में यूपी सीएम और पीएम का विरोध
प्रियंका को रोक कर पुलिस हिरासत में लेने पर भोजपुर कांग्रेस जिला कमेटी ने यूपी के सीएम और पीएम मोदी का पूतला दहन किया. जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शहर में विरोध प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष, त्रिवेणी प्रसाद सिंह

पीएम के निर्देश पर लिया गया हिरासत में
जिला अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएम और सीएम का मनमानी कर रहे हैं. प्रियंका गांधी को हिरासत में लेकर गेस्ट हाउस में कैद करना जघन्य अपराध है. सोनभद्र में 9 लोगों का नरसंहार हुआ. उनके परिजनों से मिलने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी उनके घर जा रही थी. यह देश के बड़े पार्टी के नेताओं का कर्तव्य है. लेकिन पीएम के दिशा निर्देश के पर योगी सरकार की पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक कर गेस्ट हाउस में कैद कर लिया. यह घटना काफी निंदनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details