बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस स्कूल में बच्चों से मास्टरजी करवाते हैं शौचालय की सफाई, VIDEO हो रहा वायरल

जिले में शिक्षा के मंदिर यानी स्कूल से अध्यापकों की करतूत का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसको देखकर हर किसी की नजरें शर्म से झुक गई हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि विद्यालय के मासूम छात्राओं से स्कूल के शौचालय की सफाई करवायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

शौचालय और परिसर में साफ-साफ
शौचालय और परिसर में साफ-साफ

By

Published : Aug 27, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 6:24 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिलें में एक मीडिल स्कूल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्कूल के बच्चों और बच्चियों से शौचालय और परिसर में साफ-साफ कराया जा रहा (Bhojpur Children Forced To Clean Toilets) है. बच्चों ने भी आरोप लगाया कि स्कूल की प्रभारी ऐसे कामों को करवाने के लिए नियमित रूप से दबाव बनाती हैं. इस कारण से हमलोगों को काम करना होता है. वीडियो मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय भलुहीपुर (Monaco Kunwar Middle School Bhaluhipur) का बताया जा रही है. स्कूल का वीडियो तेजी से वायरस (School Video Goes Viral ) हो रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश दे दिया है.

पढ़ें-स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, प्रिंसिपल ने स्कूल के शौचालय में लगाया ताला

"मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय भलुहीपुर में प्रभारी शिक्षिका के बारे में शिकायतें मिल रही है. प्रभारी शिक्षिका बच्चे और बच्चियों से शौचालय सफाई कराती हैं. अभिभावकों से साथ भी उनका बर्ताव सही नहीं है. इसके अलावा भी अगर किसी स्तर से कोई शिकायत मिलेगी तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से सभी मामलों की जांच करायी जायेगी."- मो. अहसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर

कलम की जगह बाल्टी और झाड़ूःमासूम बच्चों के साथ इस तरह की करतूत शर्मशार करने वाली है. वीडियो में छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में कलम की जगह शौचालय साफ करने वाली बाल्टी दिखाई दे रही है. बच्चे शौचालय की साफ-सफाई कर रहे हैं. मामला मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय भलुहीपुर का है. यहां कक्षा 1-8 तक की पढ़ाई होती है और पढ़ाई के साथ छात्राओं का शौचालय की साफ-सफाई भी करायी जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथों में बाल्टी और झाड़ू लेकर छात्राएं शौचालय साफ कर रही हैं.

मोहल्लेवासियों और पार्षदों में नाराजगीःसोशल मीडिया पर जब से वीडियो सामने आया है तब से शहर के लोगों ने भी स्कूल प्रसाशन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. लोगो का आरोप है कि विद्यालय में हम अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं लेकिन इस विद्यालय में प्रिंसिपल के द्वारा शौचालय साफ करने की ट्रेनिग दी जा रही है. भला शौचालय साफ करवाना होता तो बच्चो को स्कूल क्यो भेजते हम. मोनाको कुंवर महिला प्रिंसिपल के खिलाफ शहर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है स्थानीय वार्ड पार्षद दीपू महतो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन दे कर प्रिंसिपल पर कार्यवाही की मांग भी किए है.


पढ़ें-जिला प्रशासन ने निजी स्कूल में की छापेमारी, स्टाफ ने बच्चों को बाथरूम में किया बंद



Last Updated : Aug 27, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details