भोजपुरः बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव के अध्यक्ष पद की घोषणा कर दी गई है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए गोपालशरण वर्मा और सचिव पद के लिए विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह विजयी हुए.
बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, गोपालशरण वर्मा बने अध्यक्ष - bhojpur
अध्यक्ष पद के लिए गोपाल शरण वर्मा को कुल 645 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सूर्यनाथ तिवारी को 267 वोट मिले. वहीं, सचिव पद के लिए विद्यानिवास सिंह ने 331 वोट हासिल किए.
खुशी की लहर
इसकी जानकारी देते हुए अधिवक्ताओं ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए गोपाल शरण वर्मा को कुल 645 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सूर्यनाथ तिवारी को 267 वोट मिले. वहीं, सचिव पद के लिए विद्यानिवास सिंह को 331 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी जयंत कुमार सिंह को 252वोट मिले.
परिणाम घोषत होते ही बार एसोसिएशन के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. जीत दर्ज कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने गोपालशरण वर्मा और सचिव विद्या निवास ने बैंड बाजे के साथ जीत का जश्न मनाया.