भोजपुर: जिले में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस बल पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में आधे दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
भोजपुर: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल - भोजपुर में पुलिस पर हमला
दबंगों और पुलिस के बीच कुछ देर तक चली इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दंबगों ने पुलिस पर किया हमला
दरअसल, शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में कुछ दबंगों ने एक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. पुलिस की टीम इसी जमीन को खाली कराने पहुंची थी. लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अतिक्रमणकारी पुलिस को देखकर भड़क गए और उन पर हमला बोल दिया.
आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल
दबंगों और पुलिस के बीच कुछ देर तक चली इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर भरौली गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.