भोजपुर:आरा के नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पकड़ी मोहल्ले में मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने दो युवकों को गोलीमार दी. गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-किशनगंज में टैंकर और कंटेनर के बीच भीषण टक्कर, 3 घायल
दो युवकों को मारी गई गोली
घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों घायलों को अपनी अभिरक्षा में तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी दीपू चौधरी और अजय चौधरी के रुप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि दोनों युवक गांव में आयोजित हरिकीर्तन सामारोह का सामान लेने के लिए आरा आए हुए थे. इसी दौरान घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.