बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: शराब के नशे में धुत युवकों ने सीएचसी में की तोड़फोड़, गार्ड़ों को पीटा - भोजपुर में बिहियां सीएचसी पर मारपीट

शराब के नशे में धुत युवकों ने बिहियां सीएचसी (Community Health Centers) पर कुछ दवाओं की मांग की. समय समाप्त होने और दवा काउंटर बंद होने का हवाला देते हुए अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने युवकों से सुबह आने की बात कही. इससे वे नाराज हो गए और गार्डों की पिटाई कर दी.

शराबी युवकों ने गार्ड का सिर फोड़ दिया
शराबी युवकों ने गार्ड का सिर फोड़ दिया

By

Published : May 29, 2021, 10:49 AM IST

भोजपुर: जिले के बिहियां स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के परिजनों ने पहले अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. उसके बाद परिजनों को रोकने आये सिक्योरिटी गार्ड को भी उपद्रवियों ने पीट दिया.

दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान युवकाें ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों की पिटायी कर उन्हें जख्मी कर दिया और तोड़फोड़ मचाते हुए फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-बेतिया: रंगदारी नहीं देने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, 5 लोगों पर FIR दर्ज

गार्ड का सिर फोड़ दिया
मिली जानकारी के मुताबिक तीन युवक बिहियां सीएचसी पहुंचे और कुछ दवाओं की मांग की. समय समाप्त होने और दवा काउंटर बंद होने का हवाला देते हुए अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने तीनों युवकों से सुबह आने को कहा. इससे वे आगबबूला हो उठे और दोनों गार्डों अशोक कुमार और परशुराम सिंह का डंडा छीनकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. साथी गार्ड को पीटता देख अस्पताल का मुख्य गार्ड मान सिंह बीच-बचाव करने पहुंचा लेकिन युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दी. उसका सिर फोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-जमुई: दो युवती को बंधक बनाने के मामले में एक ओझा गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान युवकों ने ओपीडी के डॉक्टर कक्ष का गेट भी तोड़ दिया और अस्पताल में रखी आलमारियों और अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त करते हुए आराम से चलते बने. इस घटना में तीनों सुरक्षाकर्मियों को गहरी चोटें आई हैं.

इस बीच मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि मामले की सूचना सिविल सर्जन को दी गयी है. मामला् दर्ज कराया जा रहा है. इस घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भय और आक्रोश व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details