बिहिया स्टेशन पर टला बड़ा हादसा भोजपुर:बिहार के आरा में दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के बिहिया स्टेशन के पास आज उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जब एक बड़ा रेल हादसा तब होते होते बच गया. डाउन लाइन में आ रही उच्च क्षमता पार्सल मालगाड़ी के 2 डिब्बों की कपलिंग टूट गई और पार्सल मालगाड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को रगड़ते हुए अचानक रूक गई. पार्सल स्पेशल फथुहा मालगाड़ी में ये समस्या क्यों आई इसके लिए जांच कमिटी बैठा दी गई है.
ये भी पढ़ें- गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त, परिचालन बाधित
बिहिया स्टेशन पर टला बड़ा हादसा: बताया जाता है कि दोपहर 12 बजे तक डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित रहा. जिससे कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित हुई है. जिसकी वजह से बिहियां स्टेशन के बाद आरा से लेकर पटना तक के स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और टुटे हुए कपलिंग और अन्य गड़बड़ियों को ठीक करने में जुटी हुई है.
पार्सल गाड़ी का कपलिंग टूटा पार्सल गाड़ी के दो बोगी का कपलिंग टूटा: मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दानापुर पीडीडीयू रेल प्रमंडल पर पंडित दिन दयाल उपाध्य-दानापुर रूट पर बिहिया स्टेशन से पटना जंक्शन की ओर जा रही उच्च क्षमता पार्सल यान की 2 डिब्बों के कपलिंग टूट गया और मालगाड़ी स्टेशन प्लेटफार्म पर टकराने लगी. इसके बाद डाउन लाइन की कई महतवपूर्ण ट्रेन प्रभावित हुई.
गड़बड़ी ठीक करने में जुटे इंजीनियर: घटना के बाद दानापुर रेल मंडल के पदाधिकारी इंजीनियर की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और कपलिंग मरम्मती कार्य मे जुट गए. अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द काम सुचारू करने और जल्द से जल्द परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
बाधित हुआ रेल परिचालन: आरा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बिहियां स्टेशन पर पार्सल मालगाड़ी का चार कपलिंग टूट जाने की वजह से डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हुआ है. हालांकि बाद में परिचालन को सुचारू रूप से चालू किया गया है.
"अचानक दो बोगियों के बीच चार कपलिंग टूटने के वजह से मालगाड़ी असंतुलित हो गई और प्लेटफॉर्म से टकराने लगी. जिसके बाद समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया. जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. ये घटना सुबह 9 बजे तक हुई है और 12 बजे तक परिचालन बहाल नहीं हो सका है."- सुमन कुमारी, इंस्पेक्टर, आरपीएफ, आरा रेलवे स्टेशन