बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी, कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे ABVP कार्यकर्ता - corona patients

बिहार में कोरोना से हाहाकर के बीच सरकार ने इस बात को माना है कि अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है. जिसके देखते हुए भोजपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ता मरीजों की सेवा में जुट गए हैं.

एबीवीपी कार्यकर्ता
एबीवीपी कार्यकर्ता

By

Published : Apr 28, 2021, 3:56 PM IST

भोजपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से हर कोई परेशान है. इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (आरा) नगर इकाई के कार्यकर्ता सदर अस्पताल में लगातार सेवा में लगे हुए हैं. एबीवीपी के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से इजाजत लेकर कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं.

कोरोना पीड़ितों की सेवा
एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारे सभी कार्यकर्ता मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है. जिला प्रशासन से मदद नहीं मिल रहा है. लिहाजा मरीजों की सेवा के लिए मजबूरन हमें फील्ड में उतरना पड़ा.

प्रशासन से मूलभूत सुविधाओं की मांग
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अस्पताल में मौजूद होकर मरीजों की सेवा करने में जुटे हुए हैं. हमारी जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग है कि ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा जैसी मूलभूत सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details