बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः महाराणा प्रताप की जयंती पर ABVP ने राशन और मास्क का किया वितरण - भोजपुर

ABVP के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र का वर्णन किया. इस अवसर पर गरीबों के बीच राशन और मास्क का वितरण किया.

bhojpur
bhojpur

By

Published : May 9, 2020, 9:29 PM IST

भोजपुरःकोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. वहीं, आज महाराना प्रताप की जयंती पर एबीवीपी ने सोल डिस्टेंसिंग का पलन करते हुए पीरो और बघउड़ में नमन किया. महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से जरुरतमंदों के बीच मास्क और राशन सामग्री का वितरण किया गया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की तरफ से महाराणा प्रताप की 480 वां जयंती समारोह मनाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. वहीं, 20 गरीबों के बीच मास्क और राशन का वितरण हुआ. पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने महाराणा के जीवन के बारे में प्रकाश डाला.

महाराणा प्रताप की जयंती मनाते ABVP कार्यकर्ता

क्षत्रिय समाज ने किया माल्यार्पण

वहीं, नारायणपुर गांव में महाराणा प्रताप के आदमकद प्रतिमा पर क्षत्रिय समाज की तरफ से माल्यार्पण कर नमन किया गया. यहां के निवासी अपने को महाराणा के वंशज मानते हैं. ग्रामीण महाराणा प्रताप को पूर्वज की तरह पूजा भी किया. इस मौके पर बलवंत सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, गोलू सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details