भोजपुरः जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले दानापुर रेल मंडल के कोइलवर स्थित अब्दुल बारी पुल का मरम्मती कार्य किया जाएगा. 15 मार्च से लेकर 24 मई तक अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन में मरम्मती का कार्य किया जाएगा. जिसके कारण कोईलवर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
भोजपुरः 15 मार्च से होगा अब्दुल बारी पुल का निर्माण कार्य
जिलाधिकारी ने अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन की मरम्मत कार्य के सुचारू रूप से करने के लिए पुल पर एक सूचना लिखा हुआ बोर्ड भी लगाया है. जिस पर कब से कब तक मरम्मती होगी, इस बारे में लिखा गया है.
अब्दुल बारी पुल का मरम्मतीकरण
बताया जाता है कि मरम्मती का कार्य प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. वहीं, जिलाधिकारी ने अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन के मरम्मती कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए पुल पर एक सूचना लिखा हुआ बोर्ड भी लगाया है. जिस पर कब से कब तक मरम्मती होगी, इसके बारे में लिखा गया है.
कोईलवर में उत्पन्न हो सकती है जाम की स्थिति
ज्ञात हो कि इससे पहले सितंबर महीने में पुल के सड़क मार्ग पर लोहे का दो गाटर बदला गया था. जहां एक तरफ पुल की मरम्मती होने से पुल की मजबूती मिलेगी, वहीं कुछ महीनों तक कोईलवर वासियों को जाम से जूझना पड़ सकता है.