भोजपुर(पीरो): जिले में पिरो जगदीशपुर-रोड पर पर्वतपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पीरों वार्ड नंबर 11 के रहने वाले राजू प्रसाद के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
भोजपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल - young man died due to crash by vehicle
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है वह पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था. इस घटना के बाद पुलिस वाहन की पहचान कर कार्रवाई करने में जुट गई है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
बताया जाता है कि राजू प्रसाद लॉकडाउन के दौरान अपने गांव आया था. वहीं, रविवार की देर रात वो पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान किसी वाहन ने उसे कुचल दिया.. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पिरो थाना की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा भेज दिया. वहीं, मामले की छानबीन में जुट गई.