भोजपुर: उदवंतनगर के गजराजगंज ओपी अन्तर्गत बामपाली गांव निवासी रोहित नामक एक युवक ने सोमवार की रात खुदकुशीकर ली है. पत्नी से हुये विवादके बाद उसने फांसी लगा ली. जिसके बाद आनन फानन में युवक को परिजन आरा सदर अस्पताल लेकर आये, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक ने की आत्महत्या
घटना के मूल में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. 25 वर्षीय युवक रोहित बामपाली गांव का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार युवक की दो महीने पहले ही शादी हुई थी जिसके बाद पत्नी से किसी बात को ले कर विवाद हुआ. और युवक ने दरवाजा बंद कर पत्नी के ही दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.