बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी से हुआ विवाद और फांसी लगाकर दे दी जान - भोजपुर का बाम्पली गांव

भोजपुर के धोबहा ओपी के बाम्पली गांव में पत्नी से हुये विवाद के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. सोमवार की रात युवक ने अपने को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद पत्नी के दुपट्टे को गर्दन में बांध कर छत की कुंडी से लटक गया.

suicide in bhojpur
suicide in bhojpur

By

Published : Feb 2, 2021, 3:44 PM IST

भोजपुर: उदवंतनगर के गजराजगंज ओपी अन्तर्गत बामपाली गांव निवासी रोहित नामक एक युवक ने सोमवार की रात खुदकुशीकर ली है. पत्नी से हुये विवादके बाद उसने फांसी लगा ली. जिसके बाद आनन फानन में युवक को परिजन आरा सदर अस्पताल लेकर आये, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक ने की आत्महत्या
घटना के मूल में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. 25 वर्षीय युवक रोहित बामपाली गांव का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार युवक की दो महीने पहले ही शादी हुई थी जिसके बाद पत्नी से किसी बात को ले कर विवाद हुआ. और युवक ने दरवाजा बंद कर पत्नी के ही दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

यह भी पढ़ें- इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल

पत्नी से विवाद के बाद दी जान
बताया जाता है कि रोहित का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details