भोजपुर:जिले में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन हत्याएं हो रही हैं. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलीपुर-जमीरा रोड में पैक्स गोदाम का है. जहां सुबह टहलने निकले एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
भोजपुर में सुबह टहलने निकले किसान की गोली मारकर हत्या - किसान की आरा में हत्या
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अलीपुर-जमीरा रोड पर पैक्स गोदाम के पास सुबह टहलने निकले एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले.
हत्या के कारण पर संदेह
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमीरा गांव के बुटाई लाल यादव सुबह अपने 4-5 मित्र के साथ टहलने निकले थे. उसी दौरान 4-5 की संख्या में हथियारबन्द अपराधी आये और ताबड़तोड़ गोलियां बुटाई लाल यादव पर चलाने लगे. जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जमीरा गांव के बुटन लाल यादव की उम्र 50 वर्ष थी. ये गांव में ही रह कर खेती करते थे और इस घटना से पहले किसी से इनकी दुश्मनी नहीं थी.
घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी
वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.