भोजपुर:कोइलवर सोन नदी में नाव से बालू का अवैध उत्खनन कर रहे 6 मजदूरों को खनन विभाग और कोइलवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाव भी जब्त किया है. पकड़े गए सभी बालू मजदूरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
सभी पर दर्ज हुआ मामला
ग्रामीणों के बार-बार शिकायत पर खनन विभाग ने कोइलवर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर सोन नदी में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक नाव जब्त किया गया. जो नवनिर्माणाधिन पुल के पास से बालू का अवैध उत्खनन कर रहा था. वहीं नाव से 6 बालू मजदूर को भी हिरासत में लिया गया है. खनन पदाधिकारी ने सभी पर मामला दर्ज कराया है.