बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अवैध बालू उत्खनन मामले में 6 गिरफ्तार, बालू लदी एक नाव जब्त - कोइलवर सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन

ग्रामीणों के बार-बार शिकायत पर खनन विभाग ने कोइलवर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर सोन नदी में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक नाव जब्त किया गया. जो नवनिर्माणाधिन पुल के पास से बालू का अवैध उत्खनन कर रहा था.

6 arrested in illegal sand mining case in bhojpur
अवैध बालू उत्खनन मामले में 6 गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2019, 3:07 PM IST

भोजपुर:कोइलवर सोन नदी में नाव से बालू का अवैध उत्खनन कर रहे 6 मजदूरों को खनन विभाग और कोइलवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाव भी जब्त किया है. पकड़े गए सभी बालू मजदूरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


सभी पर दर्ज हुआ मामला
ग्रामीणों के बार-बार शिकायत पर खनन विभाग ने कोइलवर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर सोन नदी में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक नाव जब्त किया गया. जो नवनिर्माणाधिन पुल के पास से बालू का अवैध उत्खनन कर रहा था. वहीं नाव से 6 बालू मजदूर को भी हिरासत में लिया गया है. खनन पदाधिकारी ने सभी पर मामला दर्ज कराया है.

थाना प्रभारी का बयान

ये भी पढ़ें:'नीतीश कुमार लापता', राजधानी के चौक-चौराहों पर लगे हैं पोस्टर

'माफियाओं पर जारी रहेगी कार्रवाई'
बता दें कि सारण और पटना से प्रतिदिन सैकड़ों बड़े नाव बालू का अवैध उत्खनन करने कोईलवर पहुंचते हैं. जहां नवनिर्माणाधिन पुल के पास नदी से अवैध उत्खनन करते हुए वापस सोन नदी के रास्ते डोरीगंज और पटना जिले के अलग-अलग घाटों तक पहुंचते है. जहां महंगे दाम पर बालू बेचते हैं. इस बाबत कोइलवर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details