भोजपुर:जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव के खलिहान में फुस की झोपड़ी में आग लग गई. इस घटना में साढ़े चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई., जबकि इस अगलगी की घटना में बच्ची को बचाने गए उसके पिता और चाचा भी आग की लपटों में आकर कर बुरी तरह से जख्मी हो गए. इस कारण वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
फिलहाल जख्मी दोनों लोगों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव निवासी कृष्णा पंडित धान वजन करवा रहा था. इसी दौरान तेज हवा के कारण अचानक कही से चिंगारी बगल में रखें धान के बोझा और फुस की बनी मड़ई में लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें फयावह रूप धारण कर लिया और मड़ई में सो रही कृष्णा पंडित की साढ़े चार वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी को अपने आगोश में ले लिया.