बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः दुकानों से आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार - sp sushil kumar

पुलिस ने आभूषण दुकान में चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बदमाशों के पास से एक किलो 800 ग्राम चांदी, एक बंदूक और तीन गोलियां बरामद हुईं हैं.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jun 21, 2020, 3:16 PM IST

भोजपुरः जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आभूषण दुकानों में चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. साथ ही चुराए गए जेवरात समेत घटना में इस्तेमाल देसी बंदूक और गोली भी बरामद हुई है. इसकी जानकारी एसपी सुशील कुमार ने दी.

बदमाशों के पास से बरामद लूट के जेवरात

चोरी का आभूषण खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि चोरों ने पीरो के दुसाधी बाधार निवासी आभूषण दुकानदार मंटू सोनार के पास ही चुराए गए जेवरात की बिक्री की थी. दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दुकानदार पीड़ित दुकानदार नारायण प्रसाद का रिश्तेदार बताया जाता है. घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो की बरामदगी का प्रयास जारी है.

दो बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि आयर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी बाजार स्थित आभूषण दुकान में हुई चोरी के मामले में पब्लिक के सहयोग से यूपी के बदायूं जिले के धरहरा निवासी राम निवासी चौहान उर्फ बंगाली को चोरी गए आभूषण के अलावा एक देसी बंदूक और तीन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. चुराए गए एक किलो 800 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ पीरो के दुसाधी बाधार निवासी आभूषण दुकानदार मंटू सोनार को भी धर दबोचा लिया गया. गिरफ्तार सुरेंद्र चौधरी और संदीप कुमार दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. सभी गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details