भोजपुर: जिले के इन दिनों बालू माफिया बेखौफ हो गए हैं. 1 मई से बंद हुए खनन के बाद भी माफिया सोन नदी से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं. कोइलवर थाना क्षेत्र के सरौंधा टापू पर रविवार को अवैध बालू खनन की सूचना मिलने पर पटना और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें-खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई
अनुमंडलाधिकारी आरा सदर, एसडीपीओ आरा सदर, अंचलाधिकारी कोइलवर, सहायक निदेशक खनन पटना, भोजपुर के साथ में कोइलवर और बिहटा पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. 32 लोगों को अवैध खनन करते गिरफ्तार किया गया है और एक पोकलेन मशीन जब्त किया गया.