भोजपुर: जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र स्थित चनपुरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में मनोज कुमार नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए कोइलवर पीएचसी में लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
भोजपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक शख्स की हालत गंभीर
शुक्रवार की सुबह प्लास्टिक पाइप से पानी गिराने को लेकर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई. शाम ढलते-ढलते मनोज कुमार के पड़ोसियों ने लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी.
जमीन विवाद में 2 पक्षों में मारपीट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चनपुरा गांव में राजेश्वर महतो और इनके पड़ोसी के बीच सालों से जमीनी विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह प्लास्टिक पाइप से पानी गिराने को लेकर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई. शाम ढलते-ढलते मनोज कुमार के पड़ोसियों ने लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस बाबत मनोज कुमार की पत्नी ने अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाया कि जमीन को लेकर हमसे मारपीट की गई है.
मारपीट में एक व्यक्ति घायल
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस कोइलवर पीएचसी पहुंची. इसके बाद मामले की जांच करने की बात बताई. हालांकि, चिकित्सकों की मानें तो मनोज कुमार को बुरी तरह से मारा गया है. जिससे उनकी स्थिति चिंताजनक है. घायल को कोइलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है.