भोजपुर:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में 10वें चरण के नतीजे चौंकानेवाले रहे. भोजपुर के अन्य प्रखंडों की तरह बड़हरा प्रखंड में भी बदलाव की सुनामी बही. बड़े-बड़े चुनावी दावों की हवा निकल गई. दो-तीन बार से जीत रहे प्रतिनिधि चारों खाने चित हो गए. कुल 22 पंचायत में से 21 में पुराने मुखिया हार गये. सिर्फ नथमलपुर में निवर्तमान मुखिया जीतीं. शुक्रवार को आरा के हितनारायण क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान हुई. इस चुनाव में भी आरा, संदेश, अगिआंव, चरपोखरी, पीरो, जगदीशपुर, गड़हनी, सहार, तरारी और उदवंतनगर, बिहिया, कोईलवर की तरह ही बदलाव की सुनामी चली. भ्रष्टाचार की चर्चाओं व अधिकांश भोजपुर पंचायत प्रतिनिधि के खराब कार्यकाल की वजह से मतदाताओं ने उन्हें हरा दिया.
यह भी पढ़ें- क्या है ओसीआर टेक्नोलॉजी, मतगणना में कैसे करती है काम?
जिला परिषद के लिए क्षेत्र संख्या- 26 से 10 प्रत्याशी मैदान में थे. विमला देवी ने सबसे ज्यादा 14,528 वोट लाकर चुनाव जीता. दूसरे स्थान पर निशा देवी को 13,222 वोट मिले. तीसरे स्थान पर कलावती देवी (वन) 2782, चौथे स्थान पर कलावती देवी (टू) 2135, पांचवे स्थान पर प्रियंका देवी 1737, छठे स्थान पर बिन्दु देवी 1707, सातवें स्थान पर गीता देवी 1573, आठवें स्थान पर 1134, नौवें स्थान पर शीला देवी 881 और दसवें स्थान पर शोभा देवी को 716 वोट मिला.
जिप क्षेत्र 27 में से 6 प्रत्याशी मैदान में थे. उर्मिला देवी सबसे ज्यादा वोट प्राप्त कर क्षेत्र संख्या 27 से चुनाव जीतीं, 9063 वोट मिले. दूसरे स्थान पर लालती देवी को 7,673 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रूबी देवी 7486, चौथे स्थान पर अनिता प्रसाद 7001, पांचवें स्थान पर शांति देवी 6340 और छठें स्थान पर सोनी देवी को 2728 वोट मिले.
जिप क्षेत्र 28 से 18 प्रत्याशी थे. पूजा सिंह भारद्वाज सबसे ज्यादा 4158 वोट लाकर जीतीं. दूसरे स्थान पर वीरेंद्र बहादुर सिंह को 3851, तीसरे स्थान पर पूर्व विधायक सरोज यादव की पत्नी शोशीला देवी को 3607 वोट, चौथे स्थान पर उदय नाथ सिंह को 2963, पांचवें स्थान पर अमित कुमार तिवारी को 2923, छठे अमीरूल हक को 2698, सातवें स्थान पर कृष्णा यादव को 2532, आठवें स्थान पर प्रमोद कुमार सिंह को 1779, नौवें स्थान पर मधुरंजन कुमार सिंह 1739, दसवें संगीता कुमारी को 1525, 11वें पर अनिल कुमार सिंह को 1381 और 12वें पर विजय कुमार सिंह को 1351 वोट मिले.
13वें पर लक्ष्मीना देवी को 1335, 14वें पर राकेश कुमार को 1309, 15वें पर देवेन्द्र सिंह को 821 वोट मिले. 16वें स्थान पर शिव वचन महतो को 687, 17वें स्थान पर संजीत कुमार पाठक को 564 और 18वें स्थान पर रणवीर सिंह को 356 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के निर्वाचन आयुक्त बोले- हम भी अपनाएंगे बिहार पंचायत चुनाव की OCR टेक्नोलॉजी