भोजपुर:जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के राजापुर में सोन नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई. इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.
भोजपुर: सोन नदी में डूबने से 1 युवक की मौत - Death due to drowning in Koilwar
राजापुर में सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक राजापुर निवासी स्व-बालेश्वर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार बताया जाता है.
Bhojpur
जानकारी के अनुसार, मृतक राजापुर निवासी स्व-बालेश्वर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार बताया जाता है. मृतक दोपहर में अपने गांव के समीप ही सोन नदी में नहाने गया था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव को सोन नदी सा बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.