भागलपुर:पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मौत से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलते ही नवगछिया हेड क्वार्टर डीएसपी, नवगछिया एसडीएम अखिलेश कुमार के साथ कई थाने की पुलिस पीड़ित परिजन को समझाने पहुंच गई.
मृतक के मां की मांग- 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए
मृतक की मां का कहना है कि बेटे की कमाई से परिवार का खर्च चलता था. इसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था. बिना FIR के 23 तारीख को पुलिस उठा ले जाती है और 24 घंटे से ऊपर हो जाने के बाद भी न्यायालय में पेश नहीं किया जाता है. आरोप है कि हाजत में उसे इतना पीटा गया कि उसकी मौत थाने परिसर में हो गई. मां ने कहा कि मेरे बेटे की मौत के पीछे जिन लोगों का हाथ है. उसके ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज कराया जाए. आवेदन देकर वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की.