भागलपुर(नवगछिया):नवगछिया पुलिस जिले के बिहपुर थाने में पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट की. जिसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों शव को एनएच-31 स्थित महंत बाबा चौक पर रखकर जमकर बवाल काटा और दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. साथ ही परिजनों ने मुआवजे और एक सरकारी नौकरी की भी मांग की है.
भागलपुरः पुलिस कस्टडी में पिटाई के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - भागलपुर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया . परिजनों को आरोप है कि पिटाई से मौत हुई है.
मृतक के पहचान थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी बासुकी पाठक का पुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक उर्फअप्पू के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार आशुतोष दुर्गा पूजा के लिए पंडाल की ओर जा रहा था. रास्ते में पुलिस से बहस हुई. जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई और बुरी तरह मारपीट की गई. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन को बुलाकर उसे सौंप दिया गया. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.
एसडीपीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं, एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि आशुतोष सड़क पर कुछ लोगों के साथ मारपीट कर रहा था. पुलिस पहुंची तो बाकी लोग भाग गए, लेकिन आशुतोष पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मारपटी में उसे चोट भी आई थी. पूछताछ के क्रम में वह पुलिस वालों से मारपीट करने लगा. फिर उसे थाने लाया, वह थाने पर भी पुलिस वालों से मारपीट कर रहा था. उसके परिजनों ने बताया कि वह मासिक रूप में अस्वस्थ्य था, कुछ दिन पहले उसका लिवर ट्रांसप्लांट कराया गया था. परिजन उसे थाने से ले गए और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों की मांग के अनुसार एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.