बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः गंगा में डूबने से युवक की मौत, घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया - Death due to drowning in Bhagalpur

खरीक थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक की नहाने के दौरान गंगा में डूबने से मौत हो गई. मृतक की भतीजी की 25 जून को शादी होनी थी.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 19, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 11:34 PM IST

भागलपुरः जिले में गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस शव निकालकर पोस्कमॉर्टम के लिए भेज दिया. 25 जून को मृतक के भतीजी की शादी होती थी. घर का उत्सव का माहौल मातम में बदल गया.

खरीक थाना क्षेत्र का मामला
घटना खरीक थाना क्षेत्र की है. जहां 28 वर्षीय युवक नहाने के लिए गंगा गया था. लेकिन लौट कर नहीं आया. काफी देर इंतजार करने के बाद परिजन खोजबीन के लिए गंगा की ओर निकले. तभी किसी ने फोनकर युवक की मौत की सूचना दी. जिसके बाद घर में कोरहाम मच गया.

पेश है रिपोर्ट

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद दल-बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकलवाया. शव निकलते ही पुलिस कब्जे में लेकर पोस्कमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. असमय उसकी मौत से घर वालों का रो-रोकर बुरा है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details