भागलपुर: जिले के बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत के बड़हरा गांव के खेत में एक युवक की देर रात शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला. सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसकी सूचना बाथ थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें-गया: गुरूआ के सलेमपुर में 25 रुपये के विवाद में बुजुर्ग के साथ मारपीट, इलाज के दौरान मौत
पेड़ पर लटका मिला शव
युवक की पहचान करहरिया निवासी के रूप में हुई है. वहीं शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है, कि गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है. और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव पेड़ पर लटका दिया गया हो. दरअसल 4 साल पूर्व मृतक की शादी हुई थी. और मृतक की एक पुत्री 6 महीने की है. पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छा नहीं रहने के कारण मृतक मनीष कुमार हमेशा तनाव में रहता था.