भागलपुर: जिला नवगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के वार्ड 3 निवासी शंकर शर्मा के 23 वर्षीय बेटे सेवक कुमार ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सेवक कुमार का एसएससी जीडी में मेडिकल कंपलीट हो गया है. सिर्फ मेरिट लिस्ट आने की देरी थी. पिछले कई महीनों से जॉब नहीं मिल पाने के कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.
भागलपुर में युवक ने की आत्महत्या, जॉब नहीं मिलने से डिप्रेशन में था युवक - सिमरा गांव
मृतक के भाई नंदन कुमार ने बताया कि उसका भाई पिछले कई महीनों से जॉब नहीं मिल पाने के कारण डिप्रेशन में चल रहा था. जिसके कारण उसके भाई ने आत्महत्या कर ली.
युवक ने की आत्महत्या
मृतक के भाई नंदन कुमार ने बताया कि उसका भाई पिछले कई महीनों से जॉब नहीं मिल पाने के कारण डिप्रेशन में चल रहा था. जिसके कारण उसके भाई ने आत्महत्या कर ली. मृतक सेवक के भाई ने बताया कि वह अपने रुम में था. खाना के टाइम जब गेट को खटखटाया गया तो गेट नहीं खुला. परिजनों को आशंका हुई तो धक्का देकर गेट को खोला तो देखा युवक सेवक कुमार रस्सी से लटक रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने घटना की जानकारी नवगछिया पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.