भागलपुर: विधानसभा के उपचुनाव में वोटिंग को लेकर युवक और युवतियों में खासा उत्साह दिखाई दिया. नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर युवा वोटर समय से पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान युवा मतदाताओं ने कहां कि उन्होंने रोजगार और विकास को ध्यान में रखकर अपने मत का प्रयोग किया है.
विधानसभा उपचुनाव: मतदान को लेकर युवाओं में दिखा खासा उत्साह, विकास के मुद्दे पर दिया वोट - vidhansabha election 2019
एक युवा मतदाता ने वोट डालने के बाद कहा कि नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने वोट दिया है. हालांकि जिस नेता को उन्होंने वोट दिया है, वो आज तक कभी उनके गांव नहीं आए हैं.
'रोजगार के मुद्दे पर दिया वोट'
एक युवा मतदाता ने वोट डालने के बाद कहा कि नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने वोट दिया है. हालांकि जिस नेता को उन्होंने वोट दिया है, वो आज तक कभी उनके गांव नहीं आए हैं. वहीं, एक और युवा मतदाता ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास हुआ है, इसलिए वोट करने के लिए आए हैं.
'तेजी से हुआ है विकास'
वर्तमान सरकार पर भरोसा जताते हुए वोट करने के बाद युवाओं ने कहा कि नीतीश सरकार ने जो काम किया है, वो बेहतर किया है, तेजी से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में कारखाने नहीं हैं. फिर भी दूसरे राज्यों से ज्यादा तेजी से प्रगति कर रहा है. इसलिए उन्होंने नीतीश सरकार को वोट दिया है.