बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या, 1 गिरफ्तार, 2 ने किया आत्मसमर्पण - पुलिस

पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था. इसमें एक की गिरफ्तारी हुई और दो अभियुक्तों ने न्यायालय में अत्मसमर्पण कर दिया.

भागलपुर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

By

Published : Jul 28, 2019, 10:04 AM IST

भागलपुर:जिले में बीते 15 जुलाई को बेखौफ अपराधियों ने छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी थी. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. जहां पुलिस को नामजद अभियुक्त विजय दास को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

एसआईटी टीम का गठन
पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था. इसमें एक की गिरफ्तारी हुई और दो अभियुक्तों ने न्यायालय में अत्मसमर्पण कर दिया. वहीं, अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी, डीएसपी राजवंशी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की जा रही है.

भागलपुर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

पुलिस कर रही कार्रवाई

इस मामले पर सिटी डीएसपी राजवंशी ने कहा कि मामले की सघन जांच जारी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details