भागलपुरः जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए धर दबोचा.
खबर के मुताबिक तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी इंदू देवी के घर में घुस आए और गोली चला दी. अपराधियों ने इंदू देवी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसे नहीं देने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल महिला को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.