बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: संपत्ति विवाद में महिला को जेठ-जेठानी ने बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त - Bhagalpur woman held hostage

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला के साथ मारपीट कर बंधक बनाया गया. आरोप है कि इस घटना को उनके ही जेठ-जेठानी और परिवार के अन्य सदस्यों ने अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को बंधकों से मुक्त कराया. पीड़ित महिला ने मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराया.

Woman held hostage in property dispute
Woman held hostage in property dispute

By

Published : Jan 20, 2021, 7:13 AM IST

भागलपुर: जिले में संपत्ति विवाद में महिला को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक स्थित सिंघानिया निवास का है. आरोप है कि स्वेता सिंघानिया को उनके ही जेठ विनय कुमार सिंघानिया, अनूप कुमार सिंघानिया सहित परिवार के अन्य सदस्य ने बंधक बना लिया. जिसके बाद स्वेता सिंघानिया के रिश्तेदारों ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुलिस मौके पर पहुंचकर स्वेता सिंघानिया को बंधक मुक्त कराया और उसे अपने साथ लेकर थाने चली गई. जहां स्वेता सिंघानिया ने मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराया. बता दें कि स्वेता सिंघानिया अपने पति सुमित कुमार सिंघानिया के साथ कोलकाता में रहती है. वे 3 साल बाद भागलपुर के सिंघानिया निवास स्थित अपने घर कुछ सामान लेने के लिए आई थी. इसी दौरान घर के अंदर स्वेता को उनके ही जेठ और जेठानी घुसने नहीं दे रहे थे. जबरदस्ती घुसने के बाद स्वेता सिंघानिया के साथ मारपीट की गयी और कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया गया.

महिला ने मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराया.

पुलिस ने कराया बंधक मुक्त
वहीं, स्वेता ने इस घटना की जानकारी कोलकाता में रह रहे अपने पति सुमित कुमार सिंघानिया को फोन पर दी. सुमित सिंघानिया ने भागलपुर में मित्र और ससुराल वाले को घटना की जानकारी दी. ससुराल वाले घटनास्थल पर पहुंचकर बंधकबनाने की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्वेता सिंघानिया को बंधक मुक्त कराया.

प्रॉपर्टी विवाद में मारपीट
'3 साल बाद आज अपने घर कुछ सामान लेने के लिए आई थी. लेकिन इसी दौरान जेठ और जेठानी सहित परिवार के अन्य लोग द्वारा घर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया, जब मैं जबरदस्ती की तो मेरे साथ मारपीट की गयी. '- स्वेता सिंघानिया, पीड़ित

ये भी पढ़ें -मोतिहारी: जमीनी विवाद में फायरिंग, जमीन मालिक पक्ष के 3 लोग घायल

घटना के बारे में जानकारी देते हुए भागलपुर सिटी एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि मामले को लेकर महिला ने घर के कुछ सदस्यों पर मारपीट करने और गाली-गलौज करने का लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिस पर पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details