भागलपुर : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के पास अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने ट्रक के साथ तोड़फोड़ भी की.
रामनवमी पूजा में होने जा रही थी शामिल
घटना के बारे में मृतक महिला के पति निरंजन शर्मा ने बताया कि वे लोग रामनवमी पूजा में शामिल होने तुलसीपुर गांव के लिए निकले थे. जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु पथ की ओर कुछ दूर बढ़े ही थे कि एक अनियंत्रित ट्रक सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी पत्नी बाइक से नीचे गिर कर टेरक के पहिये के नीचे चली गई. इस घटना में उसकी मृत्यु हो गई.
ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत बेसहारा हुए बच्चे
रीता के मौत के बाद उसका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. निरंजन शर्मा अक्सर काम पर रहते हैं ऐसे में पूरे घर की जिम्मेदारी रीता देवी पर ही थी. रीता देवी की एक पुत्री राखी कुमारी की शादी हो चुकी है. जबकि उसकी दूसरी बेटी रौशनी कुमारी 8वीं कक्षा और एक बेटा कृष्ण कुमार 5वीं कक्षा और दूसरा बेटा दिलखुश कुमार दूसरी कक्षा का छात्र है.
आक्रोशित हुए ग्रामीण
घटना से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जामकर जोरदार प्रदर्शन किया. लोगों ने मौके पर ट्रक को पकड़ कर उसके साथ जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर करीब दो घंटों तक सड़क को जामकर दिया. हांलाकि, इस दौरान ट्रक चालक भागने में सफल रहा.
पुलिस ने कराया मामला शांत
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. मगर लोगों ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद पदाधिकारियों के मृतका के परिवार को चार लाख रूपया मुआवजा देने की घोषणा की, जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मामले में पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्प्ताल भेज दिया गया है. साथ ही नवगछिया थाने में ट्रक के अज्ञात चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक झारखंड के दुमका निवासी किसी अनुसूइया देवी का है. ट्रक पर गिट्टी लोड है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
कहते हैं एसडीपीओ
नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि आमने-सामने की टक्कर में महिला की मौत हो गयी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले में ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों को पीड़ित परिवार को मुआवजे का भी आश्वासन दिया है.