बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव की वजह से तिलकामांझी विश्वविद्यालय में कामकाज ठप, मायूस लौट रहे छात्र - bhagalpur latest news

बांका से आए छात्र ने बताया कि वो एडमिट कार्ड में हुई गलती के सुधार के लिए आया था, लेकिन बाढ़ के पानी की वजह से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. छात्र ने कहा कि यूनिवर्सिटी को बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे छात्रों को परेशानी होगी.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में जलजमाव

By

Published : Sep 30, 2019, 10:54 PM IST

भागलपुरः जिले में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से तटवर्ती इलाकों में लगातार पानी फैल रहा है. इससे तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, लाल बाग स्थित महिला छात्रावास और क्वार्टर में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

रिक्शा से विश्वविद्यालय जाते लोग

प्रशासनिक भवन परिसर में एक से डेढ़ फुट पानी
यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में एक से डेढ़ फुट पानी भर गया है. जिससे यहां के छात्रों और कर्मचारियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने निःशुल्क नाव और रिक्शा की व्यवस्था की है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है.

नाव से जाते छात्र

आने-जाने के लिए ठोस व्यवस्था की जरूरत
बांका से आए छात्र ने बताया कि वो एडमिट कार्ड में हुई गलती के सुधार के लिए आया था, लेकिन बाढ़ के पानी की वजह से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. छात्र ने कहा कि यूनिवर्सिटी को बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे छात्रों को परेशानी होगी. यहां आने-जाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था करनी चाहिए.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में जलजमाव

हर बार बाढ़ में होता है जलजमाव
यूनिवर्सिटी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. हर बार बाढ़ का पानी यहां आ जाता है. इसका कोई समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में दुर्गा पूजा की छुट्टी हो जाएगी. उससे पहले यहां से पानी निकालने की पहल करनी चाहिए नहीं तो यह काफी नुकसानदेह होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details