बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुस्लिम विरोधी नहीं है CAA एक्ट, लोगों को किया जा रहा भ्रमित' - Minister Statement on CCA

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि सीएए को लेकर जनता में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए सभी शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

By

Published : Dec 28, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 7:22 PM IST

भागलपुर:जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनता में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए .इसके तहत 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए सभी शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि 31 दिसंबर 2014 के बाद भी लगातार 5 साल तक देश में रहने वाले शरणार्थियों को भी नागरिकता मिलेगी. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट मुस्लिम विरोधी नहीं है.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

दोनों सदनों में कानून को मिला समर्थन
मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा लोकतंत्र का मंदिर है. वहां सभी दलों के नेताओं ने बहस कर वोटिंग होने के बाद इस बिल को पास किया है. साथ ही भारी मतों से इस कानून को समर्थन भी मिला, जिस तरह से इस कानून पर पूरे देश में हाय तौबा मचाया जा रहा है. इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने की प्रेसवार्ता

'लोगों को भड़का रही है विपक्ष'
मंत्री ने कहा कि 2003 में जब केंद्र में अटल जी की सरकार थी. उस समय तत्कालीन राज्यसभा के नेता मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि सीएए बिल जरूर लाया जाना चाहिए. उन्होंने इस दौरान सदन में कहा था कि हिंदू, सिख, जैन और पारसी जो पाकिस्तान ,बांग्लादेश और अफगानिस्तान में लोगों को परेशान किया जा रहा है. उन्हें भारत की नागरिकता देने को लेकर कानून बनाया जाए, लेकिन कांग्रेस अभी कुछ और कह रही है जो कि काफी दुखद है. विपक्षी अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की बात को लेकर लोगों को भड़का रही है.

Last Updated : Dec 28, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details