भागलपुर: भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री और बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबेने भागलपुर में नगर वन का उद्घाटन किया (Ashwini Choubey inaugurated Urban Forest in Bhagalpur). इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन और पर्यावरण की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमलोगों के लिए ऑक्सीजन बड़ी जरूरत है. इसलिए पेड़-पौधे लगाने चाहिए. मंत्री ने शनिवार को जयप्रकाश उद्यान पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ योग भी किया.
भागलपुर में नगर वन का उद्घाटन: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जयप्रकाश उद्यान में स्थानीय लोगों के साथ योग करने के बाद कहा कि पूरे देश में एक हजार नगर वन बनाए जाने की योजना है. भागलपुर से इसकी शुरुआत की जा रही है. कोरोना काल में जहां लोगों को ऑक्सीजन की कमी हुई, उसे देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा पूरे देश में नगर वन बनाने की योजना बनाई गई. इस योजना के तहत शुरुआत बिहार के भागलपुर जिले से की जा रही है.