बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर : हथियार के साथ दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 1 देशी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद - 12 जिंदा कारतूस

एसपी निधि रानी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी शातिर सिन्टू यादव गिरोह के मौसम यादव, सतन कुमार है. जिसके पास से एक रेगुलर रायफल, एक देशी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 10, 2020, 3:57 AM IST

भागलपुर :जिले के नवगछिया पुलिस देर रात नदी थाना क्षेत्र के बोलेरा बहियार में एसडीपीओ प्रवेन्द भारती के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर खरीक थाना क्षेत्र के दो कुख्यात अपराधी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार दोनों अपराधी सिन्टू यादव गिरोह के मौसम यादव और सतन कुमार है.

जिसके पास से एक रेगुलर रायफल, एक देशी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरा बहियार में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

'चलाया गया छापेमारी अभियान'
नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी शातिर सिन्टू यादव गिरोह के मौसम यादव, सतन कुमार है. जिसके पास से एक रेगुलर रायफल, एक देशी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि बोलोरा बहियार में सिन्टू गिरोह के शातिर अपराधी मैजूद होने की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'शातिर अपराधी भागने में रहा सफल'
एसपी ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान शातिर सिंटू यादव भागने में सफल रहा. जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एसपी निधि रानी ने सिंटू यादव गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी में मौजूद पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details