बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछियाः शिक्षक के मोटरसाइकिल से झोला समेत दो लाख रुपए ले भागे चोर, सीसीटीवी में हुए कैद - नवगछिया पुलिस

नवगछिया में शिक्षक के मोटरसाइकिल के झोले में रखे दो लाख रुपए को चोरों ने उड़ा लिया. एसबीआई बैंक से घर निर्माण को लेकर शिक्षक ने रुपये की निकासी की थी. मोटरसाइकिल में झोले में पैसा बांध कर किराना दुकान में खरीदारी करने चले गए थे शिक्षक. सारी घटना और चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई.

बाइक में टंगा था रुपए से भरा झोला, हुई चोरी
बाइक में टंगा था रुपए से भरा झोला, हुई चोरी

By

Published : Dec 18, 2020, 11:03 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): नवगछिया के न्यू चांदनी मॉल के पास अपना किराना स्टोर से अपराधियों ने शिक्षक के दो लाख रुपए की चोरी कर ली है. अपराधियों ने शिक्षक के मोटरसाइकिल में बंधे झोले में रखा दो लाख रुपए झोला समेत चोरी कर लिया. घटना के संदर्भ में कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी शिक्षक मो. असद ने बताया कि मध्य विद्यालय बनिया में वे शिक्षक हैं. गुरुवार को दोपहर नवगछिया एसबीआई बैंक शाखा से घर निर्माण कार्य को लेकर दो लाख रुपए की निकासी की थी. रुपए की निकासी करने के बाद झोले में रुपए रख कर अपनी लाल रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल में झोले को बांध दिया था.

किराना दुकान में सामान लेने गए थे, तभी हुई चोरी

शिक्षक ने बताया कि बिहारी अतिथि सदन के पास मोटरसाइकिल को लगा कर किराना दुकान में कुछ समान खरीदने लगा. दुकान से जब वापस लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल पर बांध कर रखा झोला गायब है. अपराधियों ने झोले को हैंडल के पास से काट कर झोला सहित पैसे लेकर चले गए थे. पैसे गायब होने के बाद घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस ने किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा.

सीसीटीवी में कैद हुई सारी गतिविधि

सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम दे रहे युवक की पूरी गतिविधि कैद थी. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बड़ी ही चालाकी से मोटरसाइकिल में बांधे झोले को काट कर झोला लेकर वहां से निकल गया. वहीं नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने कहा कि घटना के संदर्भ में पीड़ित के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने कहा कि घटना के संदर्भ में पीड़ित के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details