भागलपुर (नवगछिया): नवगछिया के न्यू चांदनी मॉल के पास अपना किराना स्टोर से अपराधियों ने शिक्षक के दो लाख रुपए की चोरी कर ली है. अपराधियों ने शिक्षक के मोटरसाइकिल में बंधे झोले में रखा दो लाख रुपए झोला समेत चोरी कर लिया. घटना के संदर्भ में कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी शिक्षक मो. असद ने बताया कि मध्य विद्यालय बनिया में वे शिक्षक हैं. गुरुवार को दोपहर नवगछिया एसबीआई बैंक शाखा से घर निर्माण कार्य को लेकर दो लाख रुपए की निकासी की थी. रुपए की निकासी करने के बाद झोले में रुपए रख कर अपनी लाल रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल में झोले को बांध दिया था.
किराना दुकान में सामान लेने गए थे, तभी हुई चोरी
शिक्षक ने बताया कि बिहारी अतिथि सदन के पास मोटरसाइकिल को लगा कर किराना दुकान में कुछ समान खरीदने लगा. दुकान से जब वापस लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल पर बांध कर रखा झोला गायब है. अपराधियों ने झोले को हैंडल के पास से काट कर झोला सहित पैसे लेकर चले गए थे. पैसे गायब होने के बाद घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस ने किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा.