भागलपुर:जिले के नवगछिया में गंगा में नहाने के दौरान डूबने से दो युवती की मौत हो गई है. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा गंगा घाट की है. जहां, स्नान करने गई दोनों युवती की डूबने से मौत हो गई.
भागलपुरः गंगा नदी में नहाने गई दो युवती की डूब कर मौत - नवगछिया अनुमंडल अस्पताल
नहाने के दौरान एक युवती गंगा नदी के तेज प्रवाह में फंस गई. वहीं, दूसरी युवती भी बचाने के क्रम में डूब गई. जब तक आसपास के लोग बचाने पहुंचते तब दोनों युवती डूब चुकी थी. दोनों युवती तीनटंगा के कुतरुमपुर मण्डल टोला की है रहने वाली है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवती दोपहर घर का काम करने के बाद पास के गंगा नदी में नहाने गई थी. नहाने के दौरान गंगा के तेज धार में चली गई, इसी दौरान डूब गई. स्थानीय गोताखोर ने शव को बाहर निकाला. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
गांव में पसरा मातम
खेत में काम कर रहे लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान एक लड़की गंगा नदी के तेज धार में चली गई. जिसे बचाने गई दूसरी लड़की भी तेज धार में फंस गई. कुछ ही क्षण में दोनों लड़की पानी में डूब गई. जब तक लोग वहां पहुंच कर बचाते तब तक पानी में डूब गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, हादसे से गांव में मातम छा गया है.