भागलपुरःजिले के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज गति से आ रही हाईवा गाड़ी ने दो बाईक सवार को ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दोनो आपस में रिश्तेदार थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
तेज रफ्तार हाईवा का कहरः बाइक सवार साला बहनोई को रौंदा, मौके पर मौत - people ruckus
आक्रोशित लोगों ने सीओ और बीडीओ के बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को घंटो जाम कर दिया.
तेज रफ्तार हाईवा ने रौंदा
बताया जाता है दोनों बाइक सवार असरगंज से शंभुगंज जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें रौंद दिया. दोनों रिश्ते में साला बहनोई लगते थे और हलवाई का काम करते थे. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पहले हाईवा ने एक ऑटो मे ठोकर मारी. फिर बाईक सवार को अपने चपेट में ले लिया. आक्रोशित लोगों ने सीओ और बीडीओ के बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को घंटो जाम कर दिया.
एक महीने में तीन मौत
दोनों मृतक की पहचान असरगंज मुख्य बाजार के रहने वाले राकेश कुमार 25 वर्षीय और सुरेश साह 35 वर्ष के रुप में हुई है. वहीं, स्थानीय लोगो ने बताया कि ये मोड़ हादसे का मोड़ हो गया है. पिछले एक महीने के अंदर अब तक तीन लोग अपनी जान सड़क हादसे मे गंवा चुके हैं. लोगों ने बताया कि हाईवा को छोटे उम्र का चालक चला रहा था. इस ओर भी प्रशासन ध्यान नहीं देती और चालक मनमाने ढंग से वाहन चला कर लोगों की जान ले रहा हैं.