बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, गलती पर महिला पुलिस से दिलवाया गुलाब का फूल

बिहार के कई जिलों में यातायात नियम के पालन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. भागलपुर में भी ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को गुलाब देकर यातायात नियम का पालन करने की अपील की.

awarness campaign
awarness campaign

By

Published : Jan 12, 2020, 3:13 AM IST

भागलपुर: जिले में आमलोगों से यातायात नियम पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अनोखी पहल की. शनिवार को यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने पहले रोका और फिर महिला पुलिस से गुलाब का फूल दिलाकर यातायात नियम का पालन करने का पाठ पढ़ाया.

वाहन चेंकिंग

यातायात नियमों के पालन की अपील
शनिवार को पूरे दिन सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया. गुलाब का फूल इसलिए दिया गया कि ताकि चालक को अपनी गलती का एहसास हो और यातायात नियमों का पालन कर सकें. इस दौरान जगह-जगह नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात के नियम बताए गए.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

लोगों से हेलमेट पहनने की अपील
वाहन चेकिंग के दौरान महिला सिपाही ने बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को हेलमेट पहनने का आग्रह किया. इसके साथ ही कार चालकों को भी सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया. गुलाब फूल देते हुए वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जीवन अनमोल है. इसलिए वाहन चलाते समय सुरक्षा के सभी संसाधन का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details