भागलपुर: जिले में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भागलपुर: सड़क हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत - भागलपुर के शिवनारायणपुर हटिया
भागलपुर में एक सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक की पहचान मिर्जाचौकी के सलेमपुर के रहने वाले लड्डू कुमार पासवान के रूप में हुई है
मामला जिले के शिवनारायणपुर हटिया से एक किमी पहले एनएच 80 पर का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कहलगांव से एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मिर्जाचौकी लौट रहा था. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक हाईवा ने ओवरटेक किया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना मेंं ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी फरार
घटना के बाद शिवनारायणपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया. हाईवा को जब्त कर लिया, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं, मृतक की पहचान मिर्जाचौकी के सलेमपुर के रहने वाले लड्डू कुमार पासवान के रूप में हुई है.