भागलपुर: भागलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं. दरअसल, भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में फतेहपुर मनसपुर गांव में देर रात मोहम्मद शहंशाह को एक घर में चोरी करते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसके पास से स्थानीय लोगों ने एक पिस्तौल और एक जिंदा गोली भी बरामद की थी. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
गंभीर हालत में आरोपी अस्पताल में भर्ती
आरोपी युवक मोहम्मद शहंशाह की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भर्ती कराया. जहां आरोपी शहंशाह से बेहोशी की हालत में थाना के जमादार अंगूठे का निशान ले रहे थे. इस दौरान युवक दर्द से कराह रहा था, लेकिन जमादार बारी-बारी से सभी कागज पर आरोपी युवक का अंगूठे का निशान ले रहे थे. यही नहीं, इस दौरान जमादार ने आवेदन को ना पढ़कर आरोपी युवक को सुनाया और ना ही उसके होश में आने का इंतजार किया.